Coronavirus से जंग, ICMR ने कहा- हर रोज किए जा रहे 2 लाख 60 हजार Corona Test | वनइंडिया हिंदी

2020-07-09 321

Corona virus cases in the country are not taking name. Corona cases are increasing in the country continuously .. Emphasis is being laid on corona testing. It was told by the Ministry of Health that the number of tests for corona virus in the country has been increased continuously. On an average, 2 lakh 60 thousand samples are being tested every day in the country. In a press conference of the Health Ministry on Thursday, Nivedita Gupta said that we are hoping to increase it further by using antigen testing.

देश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे है.. वहीं कोरोना टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश में कोरोना वायरस के लिए टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाई गई है. औसतन रोजाना 2 लाख 60 हजार नमूनों की जांच देश में हर रोज हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता में गुरुवार को निवेदिता गुप्ता ने कहा कि एंटीजन टेस्टिंग के इस्तेमाल से हम इसमें और बढ़ोतरी होने की उम्मीद कर रहे हैं.

#Coronavirus #CoronaTest #oneindiahindi